FeaturedJamshedpurJharkhand

मुसाबनी- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सुईयाबेरा गांव में मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चों के बीच पाठ-समाग्री का किया वितरण

मुसाबनी;73 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर पारूलिया पंचायत के सुईयाबेरा गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा ग्रामीणों के बीच गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस दौरान बच्चों के बीच पाठ-समाग्री एवं मिठाई का वितरण किया गया।ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा जिस प्रकार इस गांव को गोद लेने के बाद विकास की रफ्तार बढ़ी है उसी प्रकार मुसाबनी प्रखंड के अन्य गांव को भी विकास करने की योजना है। उन्होने बताया कि 16 दिसंबर 2020 को जिला उपायुक्त द्वारा गावं के विकास हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया था, इस आलोक में इस गांव को गोद लिया गया । एक साल के अन्दर गांव में पानी हेतु चापाकल लग चुका है, बिजली आ गई हैै, सड़क बन चुका है मनरेगा अन्तर्गत दीदी बाड़ी योजना कुॅआ डोभा, मेढबन्दीकरण आदि कार्य चल रहे है तथा आने वाले समय में इस गांव में और भी महत्पपूर्ण कार्य किया जाएगा।

बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु पाठ-समाग्री का वितरण किया गया।

बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु बच्चों के बीच पाठ-समाग्री का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया और सभी अभिभावकों को अनुरोध किया गया अपने बच्चों को पाठशाला जरूर भेजे । फिलहाल कोविड-19 के कारण स्कूल बंद है तो घर में भी बच्चों को पढाई के लिए प्रेरित करें। बच्चों ने कहा कि हम सब घर में भी पढ़ाई करते है और आप के जैसा पदाधिकारी बनकर लोगों की सेवा करेंगे।

Related Articles

Back to top button