FeaturedUttar pradesh

मायावती प्रयागराज में बोलीं धर्म के नाम पर यहां तनावपूर्ण वातावरण बना रहा, अखिलेश पर जमकर बरसीं

प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रयागराज के केपी कॉलेज के मैदान में जनसभा की। उन्होंने अपने भाषण में भाजपा व सपा को जमकर लताड़ लगाई। उनका भाषण मूलतः दलितों और विद्यार्थियों पर
केंद्रित रहा।

वह बोली कि भाजपा सरकार आरएसएस के संकीर्ण एजेंडे पर चल रही है। धर्म के नाम पर हमेशा यहां तनावपूर्ण वातावरण बना रहा। इसे जनता को समझना होगा। अब बेरोज़गारों को बेराजगारी भत्ता नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें रोजी रोटी उपलब्ध कराई जाएगी।

बसपा सुप्रीमो ने अखिलेश सरकार को निशाने पर रखा। कहा कि इनकी सरकार में गुंडे माफिया हावी रहे। जमीन पर कब्जे होते रहे, सरकार देखती रही। मफिया को सरकार का शह मिलता रहा। अखिलेश सरकार में जातिवादी राजनीति देखने को मिली। बसपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया। एससी एसटी बच्चों को विदेश जाकर पढ़ाई करने की सुविधा को रोक दिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker