FeaturedJamshedpurJharkhand

माधव रे मंदिर में मीरा बाई ऐकली खड़ी… जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु

परसुडीह में 14वां वार्षिक श्याम महोत्सव आयोजित

जमशेदपुर: मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…., नीला मनै श्याम से मिला दें…, खाटू वाले की हर बात अनोखी…, माधव रे मंदिर में मीरा बाई ऐकली खड़ी…, मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ संवारा…, श्याम बाबा भक्तो को मालामाल कर दे…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., खाटू ना आऊँ तो जी घबराता है…, कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया…, आदि बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। मौका था श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा 14वां वार्षिक श्याम महोत्सव का। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। परसुडीह चर्च रोड़ (हाट बाजार के पास) स्थित सोसाइटी कॉलोनी में श्री श्याम भक्त मंडल परसुडीह द्धारा 14वां श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाबा श्याम के दरबार में सोमवार की देर रात दो बजे तक भजनों की अमृतवर्षा होते रही। यजमान रेणु-राजेश अग्रवाल राजू ने पूजा करायी और पंडित गोपाल शुक्ला ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करायी और सब भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा। महोत्सव में आमंत्रित कलाकार कोलकाता के अविनाश बावरा समेत स्थानीय भजन गायक जुगल शर्मा, रोहित गुलाटी, राधारानी, राजेश एवं बंटी चांगिल ने बाबा श्याम के भजनों का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव का आकर्षण भव्य दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग का प्रसाद था। सोमवार की देर रात 02.15 बजे श्री खाटू श्याम जी की महाआरती की गई। इसके बाद उपस्थित भक्तों के बीच छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव में समाजसेवी अरूण बांकरेवाल, राजकुमार सिंह, मानिक मल्लिक, पंकज, संतोष, सचिन आदि शामिल हुए और खाटू श्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। श्याम बाबा का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में रतन अग्रवाल, बिजय अग्रवाल बिजु, अखिलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल बबलु, विनीत अग्रवाल, वैभव बंटी अग्रवाल, अनुराग शर्मा, नवीन अग्रवाल बंटी एवं शंकर अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button