FeaturedUttar pradesh

मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाये जाने की अपील की

न्यायमूर्ति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बाॅलीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारम्भ

प्रयागराज। मा0 न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ‘रन फाॅर वोट’, मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम के अन्तर्गत बालीबाल प्रतियोगिता का गुब्बारा छोड़कर और फीता काटकर शुभारम्भ किया। मा0 न्यायमूर्ति ने उपस्थित लोगो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने 27 फरवरी को मतदान दिवस पर लोगो को मतदान अवश्य करने तथा इसे एक पर्व के रूप में मनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है और एक अच्छी सरकार का चयन करें, जिससे हमारा राज्य और देश आगे बढ़े। लोकतंत्र के बिना कोई देश आगे नहीं बढ़ता है। उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी, स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुपम परिहार, एकता तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button