Uncategorized

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम में राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 669वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन अशोक भाउका, सत्यनारायण भाउका-सुमन भाउका, मुरारीलाल भाउका-मीना भाउका ने संयुक्त रूप से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के साथ ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर किया। स्व. कलावती देवी भाउका-स्व. बैजनाथ भाउका के स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर के दूसरे दिन ऑपरेशन सत्र के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 32 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। शिविर के दौरान शिविर संयोजक भाउका परिवार से अंकित, शुभम, आयुषि, अर्षिवान, घनश्याम, महेश, प्रियांश, सपना, भानु शर्मा ने उपस्थित रहकर शिविर में सेवा कार्य किया और कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढाया। इस दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, कार्यकर्ता राकेश मिश्र, राजू बिन्द, प्रकाश मिश्र, दीपक शर्मा, सुर्यप्रताप सिंह, चन्दन कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव ने बताया कि कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी। जिसके पश्चात ऑपरेशन कराये लोगों को आवश्यक दवा, चश्मा व आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। इस दौरान शिविर संयोजक भाउका परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker