FeaturedJamshedpurJharkhand

बागबेड़ा के लोगों ने बिजली समस्या को लेकर करनडीह में विभाग के महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया

बागबेड़ा में 72 घंटे बाद होगा जीएम ऑफिस का घेराव सुबोध झा


जमशेदपुर। मंगलवार को भाजपा नेता सुबोध झा हेल्पिंग बॉयज के संरक्षक सह भाजपा नेता संजय मिश्रा के नेतृत्व में बागबेड़ा वासी विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक के कार्यालय बिष्टुपुर एवं कार्यपालक अभियंता के कार्यालय करंनडीह पर प्रदर्शन कर समस्या का समाधान का आग्रह किया गया।
भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा महाप्रबंधक ने कार्यपालक अभियंता को बिजली की समस्या के समाधान के लिए फोन पर ऑफिस आने को कहा। समस्या से समाधान के लिए आंदोलन कार्यों से कार्यपालक अभियंता ने आग्रह किया कि आप सभी लोग करनडीह विद्युत कार्यालय पर आ जाए। मैं विभाग के एसडीओ, जे, ई एवं सभी कनीय अभियंता को बुलाकर बागबेड़ा क्षेत्रों में कीताडीह क्षेत्रों में हरहरगुट्टू क्षेत्रों में एवं रेलवे क्षेत्र की बस्तियों में समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। संजय मिश्रा ने कहा 24 घंटा के अंदर बिजली की सुधार नहीं होती है तो हम लोग जीएम ऑफिस का घेराव करेंगे और स्टेशन गोल चक्कर जाम करेंगे। कार्यपालक अभियंता बनर्जी ने कहा बिजली की काफी कमी है। सुबोध कुछ समय दें कम से कम 3 दिन का समय आप लोग दें समस्या का समाधान करेंगे। सुबोध झा ने कहा आज आप अपने माध्यम से बात बड़ा क्षेत्रों में एलाउंसमेंट करके जनता से अपील कीजिए कि 3 दिन में बिजली की व्यवस्था सुधाकर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। आप लोग संयम रखें और बिजली से चलने वाले एसी मोटर हीटर वगैरा-वगैरा लाइन आने पर तुरंत चालू ना करें,आप लोग धीरे धीरे एसी मोटर चालू करें। सुबोध झा के कहने पर कार्यपालक अभियंता ने अपने माध्यम से वीडियो वायरल किए हैं और आज माइक से बागबेड़ा क्षेत्रों में एलाउंसमेंट भी करेंगे। सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा की जनता आज 15 दिनों से बिजली सही रूप से नहीं मिलने से त्राहिमाम कर रही है। बिजली आती है 5 मिनट रहती है 5 मिनट में कट जाती है। शबनर्जी ने बागबेड़ा में 5 मिनट बिजली आ रही है और बिजली जा रही है उसका भी सुधार करेंगे। एसडीओ जेई सभी को ऑफिस में बुलाकर सुधार के लिए लगाया गया है। महाप्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता के आश्वासन एवं आग्रह पर 3 दिन के बाद अगर बिजली में सुधार नहीं की जाती है तो बागबेड़ा की जनता बड़े पैमाने पर जीएम ऑफिस का घेराव करेगी। मौके पर मुख्य रुप से में बागबेड़ा महानगर विकास समिति की महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, महामंत्री सोनम देवी, चंद्रकला देवी, बागबेड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य संतोष कुमार , सीमा पांडे, राजकुमार राम केश्वर ओझा रुपेश कुमार शर्मा संकट ठाकुर रमेश ओझा संतोष गुप्ता राहुल कुमार विकास कुमार सिंह नीरज तिवारी एवं अन्य काफी संख्या में लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button