FeaturedJamshedpur

पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर जमशेदपुर बीजेपी पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को झारखंड सरकार द्वारा बैट ना कम किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।

आलोक पाण्डेय
जमशेदपुर। बीजेपी इकाई द्वारा झारखंड सरकार के पेट्रोल और डीजल पर वैट, और सेस नहीं कम किए जाने के संबंध में आज एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर बेड और सेस नहीं कम किया गया है। झारखंड सरकार केवल स्वहित के बारे में सोचती है। ना कि जनहित के विषय में,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन भावनाओं के अनुरूप पेट्रोल एवं डीजल से उत्पाद शुल्क घटाकर तीन तो में बड़ी की कमी की गई है। केंद्र सरकार में इसके लिए डीजल में ₹10 प्रति लीटर और पेट्रोल में ₹5 प्रति लीटर घटाए जाने के संबंध में सभी राज्य सरकारों से भी जनहित में अपने हिस्से के वैट एवं सेस में कटौती कर जनता को ज्यादा- ज्यादा राहत दिलाने के लिए आग्रह किया है। प्रधानमंत्री के आग्रह पर सभी एनडीए शासित प्रदेशों में करों में कटौती करते हुए जनता को ज्यादा राहत पहुंचाया गया है। साथ ही कई गैर भाजपा शासित राज्य में जिसमें उड़ीसा, सिक्किम हैं। ने भी अपने राज्य में वैट , सेस घटाएं हैं परंतु झारखंड में इस दिशा में अब तक परिणाम निराशाजनक रहे हैं। अतः महोदय भारतीय जनता पार्टी आपसे आग्रह करती है कि जनहित में राज सरकार अभिलंब वैट घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कराने का निर्णय ले ।

Related Articles

Back to top button