FeaturedJamshedpur

पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाटानगर स्टेशन में यात्रियों के लिए शुरू हुआ ई- बाइक की सुविधा

जमशेदपुर: टाटानगर रेल प्रबंधन द्वारा यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जे एस आर ऑन विल के सहयोग से ई बाइक की सुविधा का शुभारंभ किया गया है जिसका उद्घाटन महिला रेल यात्री ने सीनियर डीसीएम और एआरएम की उपस्थिति में फीता काटकर किया। मेट्रो स्टेशन की तरह अब टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भी रेल यात्रियों को ई बाइक की सुविधा प्राप्त होगी, नॉमिनल चार्ज पर यात्रियों को ई बाइक की सुविधा प्राप्त होगी, कहने का मतलब है चंद घंटों के लिए अगर कोई यात्री टाटानगर रेलवे स्टेशन आते है और दो 4 घंटे काम करने के बाद उन्हें पुनः टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो दो 4 घंटे के लिए उन्हें टाटानगर रेलवे स्टेशन से ई बाइक की सुविधा प्राप्त होगी, इस सुविधा को पाकर यात्री शहर में बड़ी आसानी से अपने काम को निपटा सकते हैं इस सुविधा में यात्रियों को पेट्रोल भराने के भी झंझट से मुक्ति मिलेगी, वहीं पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर ऑनलाइन डीआरएम की उपस्थिति में सीनियर डीसीएम, एआरएम समेत रेल कर्मचारी इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से मौजूद थे जहां चक्रधरपुर से टाटानगर पहुंची महिला यात्री द्वारा फीता काटकर यात्रियों की ई बाइक सुविधा का शुभारंभ किया गया जहां सीनियर डीसीएम और एआरएम स्वयं ई बाइक चलाकर इस सुविधा का लुत्फ उठाते नजर आए वही जानकारी देते हुए सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने कहा कि इससे कम समय के लिए टाटा नगर पहुंचे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, बैटरी से चलने वाली ई बाइक सुविधा की शुरुआत 10 बाइक से की जा रही है आगे जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि सेकंड एंट्री गेट में बहुत जल्द बड़े वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्टेशन बनाया जाएगा साथ ही उन्होंने यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर कर काम करने वाले संस्थानों से आग्रह किया है कि वे आगे आकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ मिलकर यात्री सुविधा के क्षेत्र में काम कर सकते है।

Related Articles

Back to top button