FeaturedJamshedpurJharkhandNational

पटना साहब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रंजीत सिंह ने कोल्हान के गुरुद्वारों और सीजीपीसी चुनाव के लिए बनाई 5 सदस्सीय कमेटी

जमशेदपुर। तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी रंजीत सिंह द्वारा बनाई गई सीजीपीसी संचालन समिति की प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह भगवान सिंह हरविंदर सिंह मट्टू सुजीत सिंह सत्येंद्र सिंह रोमी की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अभी तक जिन गुरुद्वारों के चुनाव नहीं हुए हैं वहां पर 30 अगस्त से पहले पहले चुनाव करवा ले उन्हें सीजीपीसी संचालन समिति हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेगी इन गुरुद्वारा कमेटियों के चुनाव करवाने की जिम्मेदारी चुनाव प्रभारी के रूप में सरदार भगवान सिंह को दी गई है बैठक में कहा गया कि अगर 30 अगस्त तक जिन गुरुद्वारों के चुनाव नहीं हुए हैं उन्हें पूर्व की भांति सेंट्रल कमेटी के प्रधान पद के चुनाव मैं वोट डालने के अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा ज्ञातव्य है कि पूर्व में सेंट्रल कमेटी के पिछले चुनाव में जेम्को गुरुद्वारा बिष्टुपुर गुरुद्वारा हरहरगुट्टू गुरुद्वारा सीतारामडेरा गुरुद्वारा मैं विवाद के कारण वोट डालने नहीं दिया गया था बाद में सीतारामडेरा गुरुद्वारा में सहमति बनने पर उन्हें वोट डालने का अधिकार दिया गया था उसी प्रकार वर्तमान में सीता राम डेरा गुरुद्वारा तीन प्लेट गुरुद्वारा सुनारी गुरुद्वारा टोला डोगरी गुरुद्वारा मैं अब तक चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर के बाद सीजी पीसी के प्रधान पद का चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी अगर किसी एक नाम पर सहमति नहीं होती है तो सेंट्रल कमेटी के संविधान के अनुसार चुनाव करवाया जाएगा और जिन गुरुद्वारों के चुनाव नहीं हुए हैं उन्हें सेंट्रल कमेटी के चुनाव में वोट डालने के अधिकार से वंचित रहना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button