FeaturedJamshedpurJharkhand

नृत्य एक ऐसा विद्या है, जिसके द्वारा बच्चे अपने शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को श्वस्थ रख सकेंगे : सुनित कुमार

कदमा में नटराज नृत्यशाला उद्घाटन समारोह आयोजित

जमशेदपुर: कदमा वेस्ट रोड गोविंद नगर पुलिया धनंजय पथ नील सरोवर के निकट रविवार को नटराज नृत्यशाला उद्घाटन समारोह का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर लॉटरी क्लब के अध्यक्ष सुनित कुमार ने किया। इस दौरान सुमन नाग द्वारा गणेश वंदना गीत प्रस्तुत किया गया। बीते 11 सितम्बर को इस स्थान पर छात्र-छात्राओं के बीच एक चित्रांकन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उनमें सीनियर और जूनियर श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में निम्न बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी हासिल किये।
इन बच्चों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता प्रथम अहाना सरकार जूनियर, द्वितीय स्नेहल सृष्टि जूनियर, तृतीय सनी सोना जूनियर, चित्रांकन प्रतियोगिता प्रथम नेहा कुमारी गुप्ता सीनियर, द्वितीय व्यंजन महानायक सीनियर, तृतीय अपराजिता सीनियर, नृत्य प्रतियोगिता प्रथम देव प्रमाणित, द्वितीय ज्योति नायक, तृतीय श्रुति चंद्रा शामिल थी। अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्लेटफार्म के द्वारा बच्चे नृत्य कर अपना भविष्य बना पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि नृत्य एक ऐसा विद्या है जिसके द्वारा बच्चे अपने शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को श्वस्थ रख सकेंगे।

Related Articles

Back to top button