FeaturedJamshedpurJharkhand

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता किया गया

प्रयागराज । यातायात पुलिस प्रयागराज ,रोटरी क्लब प्रयागराज, महर्षि पातंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति DCPC प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान सुभाष चौराहा सिविल लाइन से यातायात पद यात्रा आरंभ होकर के पीवीआर मॉल तक गई तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता किया गया ।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष देशदीपक आर्य जी ने सभी को बधाई देते हुए पूरे वर्ष जागरूकता कार्यक्रम कराने को कहा। महर्षि पतंजलि के श्री ए. के. सिंह ने सभी छात्रों को उत्साहित करते हुए उनके कार्यो की सराहना किया। DCPC सचिव श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी को दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर, कार चालको को सीट बेल्ट बांधकर के वाहन चलाने एवम नाशकरके वहां नही चलाने को विशेष रूप से कहा।
साथ ही साथ पुलिस महानिरीक्षक महोदय प्रयागराज परिक्षेत्र के आदेश के अनुक्रम DCPC के द्वारा 20,000 हैंडविल जागरूकता के पर्चे बांटे जा रहे हैं। सम्पूर्ण जनपद में वृहद रूप से यातायात जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है।यातायात निरीक्षक श्री पवन कुमार पांडेय का आयोजन बहुत ही सराहनीय रहा । कार्यक्रम में DCPC के कुलदीपधर, दीपक तिवारी,शिवा त्रिपाठी ,यासीन अहमद शेख ,विशाल श्रीवास्तव लक्ष्मी कांत मिश्रा , संदीप सोनी राकेश शर्मा ,आदित्य त्रिपाठी, संतोष सिंह ,अखिलेश जैन,निर्मल जीत चड्ढा ,सरदार हरविंदर सिंह राहुल मिश्रा ,कालीचरण, रूपेश जैन ,प्रशांत,कयामुद्दीन,थाना कमेटी नैनी ,थाना कमेटी करेली ,थाना कमेटी शाहगंज, थाना कमेटी करेली ,थाना कमेटी अतरसुइया ,का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा।महिला युथ टीम प्रभारी शिवा त्रिपाठी ,भावना त्रिपाठी ,प्रिया मिश्रा , ममता मिश्रा ने अपने अधीनस्थ महिला साथियों के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button