ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandSports

दो दिवसीय सब कलस्टर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट बिष्टुपुर डीएवी टीम ने कप पर जमाया कब्जा

संगीता पाण्डेय/गुवा ।।
स्थानीय टाटा डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सब कलस्टर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का टाटा स्टील स्पोर्ट्स कांप्लेक्स नोवामुंडी में बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान कुल 8 टीमों ने भाग लिया।मुख्य अतिथि के तौर पर आए टाटा स्टील के प्रमुख शिरीष शेखर का मुख्य द्वार पर तिलक- आरती व कुसुमस्तवक भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्पोर्ट्स झंडी फहराकर व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ खेल को हरी झंडी दिखाई गई। टाटा स्टील प्रमुख शिरीष शेखर तथा विभिन्न डीएवी स्कूल के प्राचार्य एसके पाठक, एस के झा, अनूप कुमार, दीपक श्रीवास्तव हेड ऑपरेशन ऑफ टाटा स्टील एवं टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइंया आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान खिलाड़ियों के हौसला को अफजाई करते हुए शिरीष शेखर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। आयोजक टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइंया ने बताया कि पहला मैच टाटा डीएवी नोवामुंडी और डीएवी चाईबासा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर टाटा डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीएवी नोवामुंडी टीम कैप्टन समरजीत राज के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं चाईबासा डीएवी ने 9.4 ओवर में 57 रन बनाया। बहरागोड़ा ने 7 ओवर में 58 रन बनाकर 8 विकेट लिए। चिरिया डीएवी ने 8 विकेट पर 56 रन बनाया। डीएवी एनआईटी ने 7.5 ओवर पर 57 रन बनाकर 4 विकेट लिए। वहीं डीएवी बहरागोड़ा टीम ने 10 ओवर में 67 रन बनाया तो डीएवी बिस्टुपुर ने 8.3 ओवर में प्रतिद्वंदी टीम को पछाड़ते हुए 68 रन और 6 विकेट लेकर अपनी जीत सुनिश्चित की। सेमी फाइनल मैच डीएवी नोवामुंडी डीएवी (एन आई टी) और डीएवी बिष्टुपुर के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी ( एन आई टी ) 10 ओवर में 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं डीएवी नोवामुंडी टीम ने 5 विकेट लिए।फाइनल में पहुंची डीएवी नोवामुंडी और डीएवी बिष्टुपुर के बीच खेला गया। पहली पारी में उतरे डीएवी नोवामुंडी की टीम ने कुल 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 35 रन बनाया। वही बिष्टुपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पार करते हुए 36 रन बनाकर कप पर कब्जा जमा लिया। खेल के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता को कब देकर सम्मानित किया। वही बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले डीएवी बिष्टुपुर टीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से दिया गया। मौके पर अंपायर की भूमिका कौशिक, सुजीत और एसएन गिरी तथा कमेंट्री रीतिक ठक्कर, कौशिक पानी, सिद्धार्थ मोहंती एवं सुजित करुवा का सहारा निय योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइंया जी द्वारा दिया गया। खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने में टाटा स्टील का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही शिक्षक वृंद व अन्य सदस्यों का भी योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button