FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

दुमुहानी संगम महोत्सव मे गंगा आरती मे दिखी हज़ारो भक्तो की भीड़

Jamshedpur;राष्ट्रव्यापी महापर्व के रूप में सुविख्यात, मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष पर सोनारी स्थित दोमुहानी संगम घाट पर “दुमुहानी संगम महोत्सव” का भव्य आयोजन हिन्दू उत्सव समिति तथा उम्मीद एक अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया| जमशेदपुर वासियों को बनारस एवं हरिद्वार के तर्ज पर गंगा आरती का दिव्य दर्शन, इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा|
स्वस्तिवाचन एवं देव पूजन से कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ :
मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के माननीय मंत्री और स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया, तत्पश्चात बनारस से आये विशेषज्ञ ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाचन तथा देव पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया |
दुमुहानी संगम स्थल को नयी पहचान दे रहा “संगम महोत्सव” : बन्ना गुप्ता
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में देव पूजन की एवं अपने संबोधन में कहा की इस उत्सव की योजना के प्रारम्भ से ही हिन्दू उत्सव समिति एवं उम्मीद की पूरी टीम उनके संपर्क में थी और सरकार की ओर से भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किया गया है, मै आयोजन समिति का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने झारखण्ड के सबसे लोकप्रिय लोकपर्व को संजोकर रखने का एक सफल प्रयास किया है |
5100 दीपक से जगमगा उठा संगम स्थल :
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं श्रधालुओ द्वारा संगम तट पर 5100 दिये जलाकर दिव्य वातावरण तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही साथ विशालकाय अल्पना दीपक की रौशनी में अद्भुत सौदर्य प्रदर्शित करने का कार्य कर रही थी |
साथ ही साथ हजारो श्रद्धालुओ ने हर हर गंगे का उदघोष कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का कार्य किया।

कार्यक्रम का संचालन मख्य रूप से शंकर रेड्डी हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, उम्मीद एक अभियान के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, अमरनाथ जी,अविषेक जी,अभिमन्यु सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में अयोध्या से आये विशम्भर महाराज,मनोज सिंह, शिव शंकर सिंह,उद्योग पति ज्ञान चंद जैस्वाल,जिला परिषद सदस्य कविता परमार,राजीव रंजन सिंह पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह प्रमुख थे ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker