EducationFeaturedJamshedpur

दीपक सहाय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर साफ सफाई कार्यो में तेजी को लेकर बैठक में दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया एवं साफ सफाई के कार्य के साथ-साथ कचरा उठाव करते हुए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया।
छोटे बड़े नालियों के साफ-सफाई कार्यों में तेजी लाई जाए। नगर निगम के कई क्षेत्रों में छोटे बड़ी नालियों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर हो। संध्याकालीन में होने वाले साफ सफाई कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा संध्याकालीन साफ सफाई का कार्य मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के लाभुकों के द्वारा किया जा रहा है साफ सफाई करने वाले सफाई कर्मियों श्रमिकों की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज कराई जाए। कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने बताया स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर विशेष साफ सफाई अभियान पूरे नगर निगम क्षेत्र में चलाया जाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया उनके द्वारा भी साफ सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने साफ सफाई को प्राथमिकता से प्रतिदिन पूर्ण कराने संबंधी सख्त निर्देश सभी सवेंदेको को दिया है।
नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार एवं सफाई पर्यवेक्षक कुमार अंशुमन, राजेश कुमार को प्रतिदिन साफ सफाई कार्यो का देखरेख कार्यों के लिए निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार कनीय अभियंता देवेश कुमार,सुबोध कुमार, नंदू कुमार एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button