DelhiJamshedpurJharkhandNationalRanchi

दिल्ली रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए शहर के कांग्रेसी

नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी कार्यालय (एआईसीसी) के प्रांगण में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आयोजित तैयारी सम्बन्धी बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद एवं ब्रजेन्द्र तिवारी वरीय उपाध्यक्ष ने सम्पादित किया।
जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ ने तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत हम सभी पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ठ, वरीय एवं जिला पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी के आह्वान पर 4 सितंबर रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ हल्लाबोल रैली को सफल बनाने के लिए सुबह 9:00 बजे रामलीला मैदान के समीप स्थित जाकिर हुसैन कॉलेज के पास एकत्र होने का आग्रह किया जा रहा है, जहाँ से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार ढंग से उपस्थिति दर्ज कराना है तथा कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी के हाथों को जनहित में मजबूती प्रदान करना है। सभी कांग्रेसजन अपने नेता के भाषण को ध्यान पूर्वक सुनें और अपने जिला के अंतर्गत बुथ स्तर पर आम जनता को महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक करने में योगदान प्रदान करें।

जिला अध्यक्ष बिजय खाॅ ने कहा कि एआईसीसी द्वारा अगामी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन कन्याकुमारी से काश्मीर तक 3500 कि मी की यात्रा कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में प्रारंभ हो रही है, जो पाँच माह तक लगातार चलेगी, इस दौरान 12 राज्य एवं दो केंद्र शासित प्रदेश से होकर गुजरेगी।
भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखण्ड, पंचायत एवं बूथ क्षेत्र में आयोजित करने का दिशा-निर्देश प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं प्रदेश संयोजक श्री सुबोधकांत सहाय के द्वारा प्रदान किया गया है। जो पूर्वी सिंहभूम जिला में भी पाँच माह तक चलेगी, जिसका शुभारंभ करने का स्थान एवं समय का घोषणा रहा हूँ। जो बागबेडा सिधु- कान्हू मैदान से दिनांक 7 सितंबर को सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होगा। जिलाध्यक्ष ने आह्वान किया कि कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी को भारत जोड़ो यात्रा में राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस पदाधिकारीगण, वरिष्ठ एवं वरीय नेता पूर्वी सिंहभूम में आयोजित होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में अवश्य शामिल रहें, प्रखण्ड, पंचायत एवं बूथ स्तर पर कांग्रेसजन पहुँचे जिसका आग्रह कर रहा हूँ। विगत आठ वर्षो से भारत बहुत कमजोर हो रहा है। गरीबों का हाल बेहाल है, नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, महंगाई चरम पर है, लोकतंत्र खतरे में है। इस विषय पर घर से बाहर सड़क पर आंदोलन में हिस्सा लें।

दिल्ली बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष बिजय खाॅ, रामाश्रय प्रसाद पूर्व प्रदेश महामंत्री, राकेश तिवारी कोल्हान प्रमण्डल प्रवक्ता, रविंद्र कुमार झा पूर्व जिलाध्यक्ष, ब्रजेन्द्र तिवारी वरीय उपाध्यक्ष, संजय सिंह आजाद, बिजय यादव पूर्व प्रदेश सचिव, कमलेश कुमार पाण्डेय, जेबा खान, फिरोज खान, दिबेश राज, के के शुक्ला, समरेन्द्र नाथ तिवारी, जितेन्द्र सिंह, ज्योतिष यादव, मौलाना अंसार खान, उपेन्द्र तिवारी, रईस रिजवी, अमित दोसाज, सुनील प्रसाद, सुरेश धारी, राहुल गोस्वामी, अमरजीत नाथ मिश्रा, आशीष सरकार, सत्यम सिंह, नरेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा, आदिल खान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए।
बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष को शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा महिला बहन जेबा खान को गुलदस्ता प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया।

Related Articles

Back to top button