Art&cultureDelhiFeaturedJamshedpurJharkhandNationalRanchi

तुलसी भवन में राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वधान में काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन

कवि और कवयित्रियों ने दी एक से एक जबरदस्त प्रस्तुति, मुख्य अतिथि सुरिंदर कौर नीलम ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया

जमशेदपुर। राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले बिस्टूपुर स्थित तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में काव्य गोष्ठी का सफल और शानदार आयोजन किया गया गया। दीप प्रज्वलन के बाद इस संस्था की अध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने सबका स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची से डॉ सुरिंदर कौर नीलम थी, जो इस संस्था की राष्ट्रीय संस्था की उपसचिव भी हैं। अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रागिनी भूषण एवं प्रतिभा प्रसाद कुमकुम थी। कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्य उपाध्यक्ष विजय नारायण सिंह बेरुका, संतोष कुमार चौबे, नवीन अग्रवाल, शिप्रा सैनीकी अहम भूमिका रही। सभी कवि और कवयित्रियों ने अपने काव्य पाठ से सभी को आनंदित कर मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर विजय नारायण बेरूका, संतोष कुमार चौबे, नवीन अग्रवाल, संजय सुरीला, रीना सिन्हा, पूनम शर्मा स्नेहिल, पूनम सिंह, अंकिता सिन्हा, अंजू पी केशव, छाया प्रसाद, लखन विक्रांत, शाबिर नवादगी, असर भागलपुरी, प्रियंका कुमारी, उपासना सिन्हा, ममता कर्ण, माधवी उपाध्याय प्रीति सोनकर, पूनम महानंदा, डा रागिनी भूषण, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, संध्या सिंहा सूफी, आरती श्रीवास्तव, सुरिंदर कौर नीलम एवं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने अपनी उत्कृष्ट कविता एवं गजल से अद्भुत समा बांधा। मंच संचालन संस्था की महामंत्री डॉ संध्या सिंहा सूफी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरती श्रीवास्तव विपुला ने किया।

Related Articles

Back to top button