FeaturedJamshedpurJharkhand

तीन दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का समापन हुआ

जमशेदपुर । काशीडीह स्थित दवा बाजार में चल रहे तीन दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आज समापन काफी धूमधाम के साथ किया गया जिसमें श्रीमती दीपाली डोकानिया श्री विवेक चौधरी और टीवी चैनल की इंदु पात्रा जी उपस्थित हुई डॉ लक्ष्मी अग्रवाल ने 3 दिन में लगभग 100 से अधिक मरीजों का निशुल्क एक्यूप्रेशर सेवा प्रदान कर उन्हें रोग मुक्त किया जिसमें बच्चे बूढ़े और जवान तीनों शामिल थे आर्मी के नौजवान भी इससे लाभान्वित हुए एक बच्चा जो जन्म से ही उसकी एक्टिविटी नहीं थी उसे भी एक्यूप्रेशर का इलाज दिया गया जिससे उसे काफी फायदा है 1xbet 5 इयर्स ओल्ड मरीजों की चल नहीं पाते थे लक्ष्मी जी के ट्रीटमेंट से वह अब बहुत अच्छे से चल पा रहे हैं उसे भी निशुल्क सेवा प्रदान की गई यह शिविर दवा बाजार के प्रोपराइटर श्री प्रहलाद जी पलसानिया एवं श्री मनोज जी पलसानिया के सौजन्य से लगाया गया था पलसानिया परिवार का लक्ष्मी जी को भरपूर सहयोग मिल रहा है लक्ष्मी जी का सपना है कि वह एक्यूप्रेशर से बिल्कुल जमीन से जुड़े लोगों को भी सेवा प्रदान कर रोगमुक्त करेंगी तो अधिक से अधिक लोग इस एक्यूप्रेशर सेवा का लाभ उठाएं और लक्ष्मी जी को काम करने का मौका दें । दवा बाजार में अब इनका चेंबर परमानेंट रहेगा स्थाई रूप से रहेगा जहां आप लोग पुराने से पुराने रोग का इलाज एक्यूप्रेशर के माध्यम से करवा सकते हैं जैसे लकवा अर्थराइटिस स्पॉनलाइटिस, गैस्टिक कब्जियत ब्लड प्रेशर शुगर और भी सभी प्रकार के पुराने से पुराने रोगों का इलाज एक्यूप्रेशर के माध्यम से किया जाएगा समय सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक और अपराहन 2:00 से 5:00 तक प्रतिदिन यह सेवा दी जाएगी आप सभी अवश्य पधारें और अपने जीवन को रोग मुक्त बनाएं

Related Articles

Back to top button