FeaturedJamshedpur

तख्त पटना साहिब के हेड ग्रंथी की संदिग्ध मौत से सिखों में आक्रोश, उच्चस्तरीय जांच हो: मुखे


सीजीपीसी ने शोक प्रकट किया
जमशेदपुर: सिख आस्था के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के हेडग्रंथी बाबा राजेंद्र सिंह की मौत से सिखों में आक्रोश है. झारखंड-बंगाल तक उनकी मौत को संदिग्ध बताते हुए सिख नेताओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सोमवार तडक़े पटना पीएमसीएच में उन्होंने अंतिम सांसे ली. उनके गले में जख्म के निशान थे, जिस कारण श्वांस व गले की नली क्षतिग्रस्त हो गई थी. तख्त पटना साहिब के हेडग्रंथी के साथ हुई घटना पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शोक प्रकट किया है. प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने शोकसभा में कहा कि हेडग्रंथी की हत्या हुई है. वहां के पदाधिकारियों, प्रत्यक्षदर्शियों व उनके पुत्र ने बयान दिया है कि उनका बाहर का दरवाजा बंद था. ऐसे में यह साफ है कि उनकी हत्या की गई है. हत्या किसने और क्यों की. उससे किसको लाभ था, इससे पर्दा उठना चाहिए. सीजीपीसी पटना डिस्ट्रिक्ट जज, पटना गुरुद्वारा कमेटी से उच्च स्तरीय जांच की मांग करेगी. शोकसभा में तरसेम सिंह, दलजीत सिंह दल्ली, अमरजीत सिंह, शरदूल सिंह, हरदयाल सिंह, दीपक गिल, हरभजन सिंह आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button