FeaturedJamshedpur

डुमरिया प्रखंड में 25 लाभुकों के बीच बकरी वितरण

जमशेदपुर। झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत डुमुरिया प्रखंड परिसर मे आज पशुपालकों के बीच बकरी एवं सुकर का वितरण किया गया । इस दौरान 25 लाभूकों को बकरी (प्रत्येक लाभूक के 4 बकरी एवं एक बकरा) तथा 6 लाभूकों के बीच सुकर (प्रत्येक लाभूक के बीच 4 मादा एवं 1 नर) दिया गया । यह वितरण माननीय विधायक श्री संजीव सरदार जी के हाथों से किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से डुमुरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग से पशुपालकों को स्वरोजगार हेतू यह योजना संचालित कर रही है । यह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की बेहतर योजना है । इस योजना के तहत पशुपालक यदि अपने बकरी एवं सुकर को अच्छी तरह पालते है, तो काफी फायदा मिलेगा । यानि यह योजना ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था मे एटीएम साबित होगा । मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने पशुपालन विभाग के अन्य योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया एवं लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील किया । इस दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker