EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

टैगोर अकैडमी मे 83 बच्चों को फेल किए जाने पर हुआ जोरदार हंगामा प्राचार्य कक्ष में भिड़े छात्र संगठन और स्कूल प्रबंधन देखे वीडियो

जमशेदपुर; टैगोर अकेडमी स्कूल मे जोरदार हंगाम किया गया , स्कूल प्रबन्धन के द्वारा 84 छात्रों को रिसल्ट के साथ टीसी दे दिया गया जिस कारण अभिभावक नाराज हो गए उसके बाद उसकी सूचना हम लोगो को मिला उसके बाद हमलोग के पहुँचने के बाद जोरदार हंगामा किया गया हंगामा को देखते हैं साकची थाना को सूचना दिया गया पुलिस पहुची और मामला शांत करवाने का प्रयास किया जब हम लोग नही माने तब त्रिपक्षीय वार्ता हुआ यही मांग किया गया की सभी बच्चो का टीसी वापस लिया जाय और उनको एक मौका दिया जाय, काफी हो हंगामा के बाद बीच का एक रास्ता निकाला गया।

छात्रों को मिला 60 दिन का समय और 50℅ पठायक्राम से एक कॉमन टेस्ट लिया जायेगा इसमें पास होने बाले छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।

हेमंत पाठक ने कहा यह शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान आखिर इतने नामी स्कूल मे इतने बड़ी संख्या मे छात्र कैसे फैल हो रहे है स्कूल प्रबन्धन यह कहकर पीछा नही छुड़वा सकता की छात्र 5 घंटा ही स्कूल मे रहता है बाकी जिम्मेदारी गर्जियन की है इस बात की कड़ी निंदा करता है और स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देता हु की बच्चो को बदले की नियत से पुनः फेल करने की कोशिस ना करे अन्यथा जोरदार आंदोलन झेलने को तैयार रहना होगा।

आजसू से कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, वरीय उपाध्यक्ष सैकत् सरकार,, कोलहं कोषाध्यक्ष कुंदन यादव जिलाध्यक्ष जादीप सिंह झारखंड छात्र मोर्चा से पप्पू यादव कृष्णा कामत उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker