FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा पावर में हुई दुर्घटना एक व्यकित की मौत परिजनो को न्याय दिलवाने आगे आयी भाजमो और भाजपा:जमशेदपुर

आज दोपहर 3.10 मिनट में टाटा पावर कंपनी परिसर में सेफ्टी बेल्ट टूटने की वजह से संतोष बेहरा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । परिजन वालो का आरोप है

कि कंपनी की लापहरवाही की वजह से संतोष की जान गई है वह सुबह 8 बजे अपने घर आज़ाद बस्ती टेल्को से कंपनी काम करने निकला था कंपनी वालो ने घर वालो को सूचना दी कि संतोष को चोट लगा है आप लोग टेल्को हॉस्पिटल पहुँच जाइये लेकिन जब परिजन हॉस्पिटल पहुँचे तो संतोष को मृत पाया गया कंपनी के लोग संतोष की लाश को हॉस्पिटल में छोड़ कर भाग गए जब परिवार वालो ने पूछ ताछ की तो पता चला कि कंपनी वालो ने उसकी लाश को छोड़ कर भाग गई है संतोष की 1 बेटी 8 साल और एक बेटा 1.5साल का है

संतोष की बहन संजू दास ने बताया कि परिवार में संतोष अकेला कमाने वाला था परिवार वालो ने मुआवजा की मांग की है परिवार वालो नो न्याय दिलवाने के लिए भारतीय जन मोर्चा के पूर्वी विधानसभा संयोजक,अजय सिन्हा,जन सुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव,जिला पार्षद,राजकुमार सिंह,दीपक झा,हेमंत सिंह,नवीन,मनजोत,असीम पाठक गोलमुरी प्रतिनिधि,राघवेन्द्र सिंह,काशीनाथ प्रधान,भारतीय जनता पार्टी से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह,पूर्व विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल,अंकित पांडेय संयोजक विधि विभाग,इंदरजीत सिंह ,सतीश सकसेना,शिवजी प्रसाद, बिपिन सिंह,अभिमन्यु सिंह भजयुमो, जिला महामंत्री,आशुतोष सिंह,पवन सिंह,कमलेश सिंह,गोविन्दपुर मंडल,भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा से गुरदीप सिंह,अशोक सिंह,जी.रवि.अमित राम,दुर्गा प्रसाद,राजू सिंह,अनिकेत,अभय सिंह टेल्को प्रतिनिधि,अमरेश कुमार,इत्यादि लोग मौजूद थ कंपनी के तरफ से दस लाख मुआवजा, दोनों बच्चो की शिक्षा का पूरा खर्चा,और पत्नी को टाटा पावर में नौकरी पर बात तय हुई। टाटा पावर की तरफ से वार्ता करने मनैजमेंट अमित अग्रवाल जिला प्रशासन से पुलिस उपाधीक्षक-कमलकिशोर गोलमुरी थाना प्रभारी-अरविन्द कुमार,टेल्को थाना प्रभारी-अजय कुमार गोविदपुर थाना तत्काल प्रभारी-आशुतोष रजक,मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button