FeaturedJamshedpur

टाटा कमिंस ने जिला प्रशासन को सौंपा 100000 मास्क 50,000 हैंड ग्लव्स और 125 लीटर सैनिटाइजर

जमशेदपुर। वैश्विक महामारी घोषित कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी लड़ाई में जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम को समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलता रहा है। इसी क्रम में आज टाटा कमिंस की कमिंस इंडिया फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को 1 लाख मास्क, 50 हजार हैंड ग्लव्स, 125 लीटर सैनिटाइजर प्रदान किये। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल ने जिला प्रशासन की तरफ से कमिंस फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें कोरोना संक्रमण के विरुध्द सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा है । कमिंस फाउंडेशन द्वारा दिया गया सहयोग हमारे संसाधनों को मजबूती देने में उपयोगी है तथा आशा है अन्य संस्थान/प्रतिष्ठान तथा निजी तौर पर भी जिले के लोग जिला प्रशासन को सहयोग करते रहेंगे। सभी नागरिकों से भी अपील है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलें, तीसरे लहर के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्ता लगातार बढ़ी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें। जिन्होने अबतक कोविड टीका नहीं लिया है वे टीका अवश्य लें। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका लेना जरूरी है। कोरोना संक्रमण से जिले को सुरक्षित रखने में प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है।

Related Articles

Back to top button