BiharChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNationalRanchi

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का संघर्ष रंग लाया,दिवंगत पत्रकार की पत्नी को कल मिलेगा नियुक्ति पत्र

दिवंगत पत्रकार की पत्नी को कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता एवं उपायुक्त चतरा सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची। 29 अक्टूबर 2018 की रात पत्रकार चंदन तिवारी की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।चतरा में पत्रकार हत्या की यह लगातार दूसरी घटना थी।पत्रकार हत्या की सूचना से देश भर के पत्रकारों ने ज़ोरदार एहतेजाज किया था।इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह एवं संस्थापक अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन संयुक्त रूप से कर रहे थे।हत्या की सूचना मिलते ही शाहनवाज़ हसन चतरा पहुंच कर जिला प्रशासन को 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।लगातार झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा इस हत्या के उपरांत तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, तत्कालीन मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी झारखण्ड डी के पांडेय से मुलाकात कर दिवंगत पत्रकार की पत्नी को नौकरी देने एवं दोषियों को सज़ा दिलाने की मांग की जारही थी।दिवंगत पत्रकार की पत्नी नेहा शुक्ला की नौकरी में सबसे बड़ी अड़चन यह थी कि वे जिस अखबार में कार्यरत थे उस संस्थान द्वारा सरकार को लिखित में यह प्रमाण पत्र नहीं दिया जारहा था कि वे उनके संस्थान से जुड़े हुए हैं,इसकी सूचना तत्कालीन गृह सचिव एस के रहाटे द्वारा जेजेए के प्रतिनिधिमंडल को दी गयी थी।
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय इकाई भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ एक ओर दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी के हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए उच्चतम न्यायालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, कानूनी सलाहकार उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन की अगुवाई में लड़ाई लड़ रहा था तो दूसरी ओर प्रदेश कमेटी के निर्देश पर स्थानीय चतरा जिला इकाई द्वारा न्याय दिलाने के लिए एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था जिसमें अजीत कुमार सिन्हा, नवीन पांडेय, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, हिमांशु सिंह, जितेंद्र सिंह, मलिक बाबू, संतोष केसरी, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में चतरा जिला के पत्रकार शामिल हुए थे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुनः इस मांग को दोहराई थी कि दिवंगत पत्रकार की पत्नी को जल्द नौकरी की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए ताकि उनके बच्चों के पालन पोषण में आरही दिक्कतें कम हो सके।विदित हो कि दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय।चंदन तिवारी की दो पुत्री तृषा तिवारी 11 वर्ष, हर्षा तिवारी 8 वर्ष और एक पुत्र वैभव तिवारी साढ़े चार वर्ष है।
झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की चतरा जिला इकाई को प्रदेश कमेटी द्वारा यह सूचना दी गयी कि गृह विभाग से नौकरी की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है इस संदर्भ में चतरा उपायुक्त से मुलाकात कर कागज़ी प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए।प्रदेश कमेटी के निर्देश पर जिला अध्यक्ष मामून रशीद, अजीत सिन्हा एवं धर्मेंद्र पाठक ने उपायुक्त चतरा से मिलकर मांग पत्र सौंपा।
परिणामस्वरूप दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय चंदन तिवारी की बेवा नेहा शुक्ला और उनके तीन नन्हें बच्चों को उपायुक्त अबु इमरान की कार्यकाल में कल 12 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे समाहरणालय स्थित सभागार में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, चतरा लोकसभा के सांसद सुनील कुमार सिंह और सिमरिया विधानसभा के विधायक किसुन कुमार दास के करकमलों द्वारा नियुक्त पत्र सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button