FeaturedJamshedpurJharkhandKashmirUncategorized

झारखंड मार्शल आर्ट के 100 बच्चों ने दी परीक्षा


जमशेदपुर। झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर की ओर से इंटर क्लब मार्शल आर्ट्स कलर बेल्ट टेस्ट एग्जामिनेशन का आयोजन कराया गया । जिसमे करीब 100 बच्चो ने इस कलर बेल्ट टेस्ट एग्जामिनेशन में भाग लिया। इस एग्जामिनेशन में विभिन्न क्लब के बच्चो ने भाग लिया जैसे टेल्को रिक्रिएशन क्लब, गोविंदपुर मार्शल आर्ट्स, समीक्षा एकेडमी, विजय गार्डन, स्वभोनी, हुडको एकेडमी आदि।

इस एग्जामिनेशन में यैलो बेल्ट से लेके रेड वन बेल्ट तक का टेस्ट लिया गया जिसमे विभिन्न तरह के टेक्नीक्स में टेस्ट लिया गया जैसे स्टैमिना, स्ट्रैचिंग, किकिंग, पंचिंग, पूमसे। एग्जामिनर के रूप में झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद एवं महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास और नारवापहाड़ के कोच श्रीकांत बास्केय उपस्थिति थे। साथ ही इस एग्जामिनेशन को सफल बनाने में काफी सारे सीनियर स्टूडेंट्स का भी अहम योगदान रहा। जैसे अमन, आकाश, अधार्श, मैडी, माही, हर्षिता, नील, रिसिकेश,प्रणय, पीयूष, सुरभि आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker