FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड क्रिकेट एकेडमी में दस दिवसीय समर कैंप शुरू, बच्चे लेंगे लाइट में क्रिकेट का आनंद

जमशेदपुर. झारखंड क्रिकेट एकेडमी (जेसीए) के तत्वाधान में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन आज से शुरू हुआ। समर कैंप में 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। जेसीएस के एडमिनिस्ट्रेटर देबाब्रता मुखर्जी उर्फ नाथू सर ने बताया समर कैंप 30 मई तक चलेगा। हर दिन सुबह विभिन्न खेल के साथ बच्चों का मनोरंजन किया जाएगा साथ ही उन्हें आकर्षित उपहार तथा रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा। शाम को फ्लडलाइट में क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया है, जो ड्यूस बाल की सफेद गेंद से खेला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि समर कैंप के आखिरी दिन प्राइज नाइट और बच्चों के लिए रात्रि का भोजन का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत दो सालों से कोरोना के कारण सभी आयोजन लगभग ठप्प हो गए थे, और अब इसका आयोजन हो रहा है जिससे बच्चें भी काफी उत्साहित है। समर कैंप के आयोजन में मुख्य कोच के. सी भारती ,राजा सर ,देबाब्राता मुखर्जी, नीतीश सोना ,राज द्विवेदी और टूर्नामेंट कमेटी के सारे सदस्य शामिल थे।

Related Articles

Back to top button