FeaturedJamshedpur

जुगसलाई पार्क को छोड़ कहीं और लगे पटाखा दुकान-अनिल मोदी।

जमशेदपुर। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने टाटा पिग्मेंट के निकट जुगसलाई पार्क में प्रशासन द्वारा पटाखा दुकान लगाने के निर्णय का विरोध किया है।उन्होनें कहा कि जुगसलाई में आम आदमी के टहलने के लिए कोई स्थान नहीं है।जुगसलाई के स्थानीय निवासियों ने व्यक्तिगत स्तर पर श्रमदान और अंशदान कर उस खाली पड़े क्षेत्र में पार्क का निर्माण किया है।इसके लिए किसी सरकारी एजेंसी से मदद नहीं ली गई है।इस पार्क में रोज सैकड़ों पुरुष और महिलाएं टहलते और व्यायाम करते है।उन्होंने कहा इस मैदान में पटाखा दुकान लगने से लोगों को व्यायाम में दिक्कतें होगी।मोदी ने कहा कि स्थानीय निवासियों के कथना नुसार पिछले वर्ष भी यहां पटाखा दुकानें लगी थी और हटने के बाद पार्क का स्वरूप बिगड़ गया था।बाद में स्थानीय निवासियों के श्रमदान से पूर्व स्थिति बहाल हुई थी।अब स्थानीय लोग सशंकित है कि यदि फिर दुकानें लगी तो पार्क की स्थिति बदतर हो जाएगी।उन्होनें कहा कि कोरोना काल में यह साबित हो गया है कि स्वास्थ्य सर्वोपरी है ।अतः प्रशाशन कोलोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनीं चहिये।उन्होनें ज़िला प्रशाशन से मांग की की स्थानीय निवासियों की भावना के मद्देनजर पटाखा दुकानों को कहीं और लगाया जाए।

Related Articles

Back to top button