FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने घाघीडीह जेल का निरीक्षण किया

जमशेदपुर। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह घाघीडीह, जमशेदपुर का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में संप्रेक्षण गृह में कुल- 90 किशोर एवं बाल गृह में कुल -22 बच्चे उपस्थित पाए गए ।

निरीक्षण के दौरान बाल गृह में उपस्थित बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। बच्चों से बातचीत की गई एवं उनसे किन-किन चीजों की आवश्यकता से संबंधित जानकारी ली गई।

पुस्तकालय स्थापित करने हेतु कक्ष के निर्माण, डाइनिंग रूम का रंग रोगन एवं टाइल्स लगाने का कार्य संचालित पाया गया है।
सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह का पूरा परिसर साफ सुथरा रखने एवं समय तालिका के अनुरूप बच्चों का व्यायाम, खानपान, पढ़ाई,खेलकूद आदि का नियमानुकूल संचालन करने का निर्देश दिया गया।

संप्रेक्षण गृह में बाल गृह के आवंटन में बच्चों के खाना में राशि की वृद्धि होने के अनुरूप मेंन्यू में सुधार करते हुए अविलंब लागू करने का निर्देश दिया गया साथ ही मैंन्यू से संबंधित जानकारी जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिक्षक, संप्रेक्षण गृह एवं बाल गृह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button