FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी के पार्किंग गेट को किया गया जाम, कहा धांधली हद से ज्यादा बढ़ गयी है

जमशेदपुर; जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा
टाटा कंपनी के पार्किंग गेट को किया गया जाम, पार्किंग के मुख्य गेट के सड़क पर खड़ी हुई 600 से ऊपर गाड़ियां हुई खड़ी , टाटा कंपनी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा वाहनों के जांच के माध्यम से किया जा रहा है अवैध वसूली, आर्थिक दोहन से तंग आकर वाहन मालिकों ने किया कंपनी के पार्किंग गेट को जाम। यूनियन के अध्य्क्ष जय किशोर सिंह ने बताया कि पार्किंग में गाड़ी घुसाने को लेकर गार्ड 100-200 रुपये की मांग करते है और ड्राइवर के साथ जानवरो से भी बत्तर बर्ताव करते है उन्होंने यह भी बताया कि पार्किंग शुल्क 100 रुपये है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नही है बड़े बड़े गड्ढे है सड़क बनवाने के लिए कितनी बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही होती सिर्फ छाई को ला कर भर दिया गया है और पूरा लूट मचा हुआ है पैसे की पूरी धनधली होती है पार्किंग के नाम पर समय पूरा हो जाने पर अगर किसी वश इंफरोमशन नही दिया जाता है तो 1 ट्रेलर से 3 मद 13000 से ज्यादा की वसूली की जाती है हम गाड़ी मालिको को बहुत दिक्कत होती है लेकिन सुनने वाला कोई नही भाड़ा के नाम पर स्थिति जस की तस पड़ी हुई है फिलहाल थाना प्रभारी के आस्वाशन के बाद सभी लोगो ने अपनी अपनी गाड़ी को हटा लिया है

Related Articles

Back to top button