FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर टाइगर क्लब ने शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।:जमशेदपुर

आज दिनांक 8 अगस्त 2021 को जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में झारखंड राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले झारखंड के वीर शहीद सपूत स्वर्गीय निर्मल महतो जी का 34 वा शहादत दिवस के मौके पर कदमा उलियान स्थित स्मारक स्थल पर पहुंचकर उनके मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई…
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से ईचागढ़ की विधायिका श्री सविता महतो जी भी उपस्थित थी…
शहादत दिवस को संबोधित करते हुए जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना ने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला दिन है क्योंकि आज के ही दिन को झारखंड अलग राज्य के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले माटी के वीर सपूत शहीद निर्मल महतो जी को 8 अगस्त 1987 को आज के दिन ही बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में अपराधियों ने गोली मारकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी…
वीर शहीद निर्मल महतो वह वीर योद्धा थे जिन्होंने कभी भी अपनी जान की चिंता नहीं की और लगातार अपने विरोधियों के निशाने पर रहकर भी वह अलग झारखंड राज्य को बनाने के लिए संघर्षरत रहे और आगे चलकर उनके सपनों को तब सच्ची पंख लगी जब 15 नवंबर सन 2000 को अलग झारखंड राज्य अस्तित्व में आया.. आज अगर झारखंड राज्य बनाने में सबसे बड़ा योगदान किन्ही को जाता है तो वह झारखंड के माटी के वीर शहीद सपूत निर्मल महतो दा को ही जाता है…
आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना अंकित दुबे ,मनोज भगत,बिनोय महतो,संजीत सिंह, राजू मलिक,सर्वेश रंजन, ओम शर्मा, रोहित शर्मा, मोनी, विशाल,गुविन्दा,आशीष झा,राहुल सिंह, रितिक, वैभव, उपस्तित थे

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker