FestivalJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत संचालित सभी सामुदायिक भवनों की अव्यवस्था की जांच हो : मनोज मिश्रा

एजाज अहमद
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत संचालित सभी शहर सामुदायिक भवनो मे व्याप्त अव्यवस्था को लेकर झारखण्ड मानवाधिकार संगठन ने जाँच की मांग की है। संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने सभी सामुदायिक भवनों के बुकिंग मे लिए जा रहे राशि को लेकर अनियमितता का आरोप लगाया है, उन्होने कहा है कि भवन बुकिंग की वास्तविक राशि कितनी है, इसकी जानकारी भवन मे नोटिस बोर्ड पर नहीं दी जाती है, जिस कारन भवन बुकिंग करने वाले से मनमाना राशि वसूलने की जानकारी मिल रहीं है, जिसकी रशीद भी सभी को नहीं दी जाती है। उन्होने विगत एक वर्ष के अंतराल मेहुए भवन बुकिंग की जाँच करने की मांग की है, साथ ही भवन के साथ पानी बिजली की उपलब्धता पर रशीद देने की मांग की है | मनोज मिश्रा ने पीड़ितों सेव्हाट्सप्प नंबर पर 9470302083 पर भवन बुकिंग मे अधिक राशि देने वालों से अपनी शिकायत भेजनें का आग्रह किया है। संगठन ने मामले की शिकायत अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय सिंह सहित उपायुक्त, आयुक्त एवं नगर विकास मंत्री से की है। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा सहित सलावत महतो,किशोर वर्मा, रेणु सिंह,अभिजीत चंदा, जगन्नाथ महंती, निभा शुक्ला, गुरमुख सिंह, ऋषि गुप्ता, हरदीप सिद्धू, अनिमा दास, देवाशीष दास आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker