EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

चिन्मया स्कूल के छात्र छात्राओं ने गरीब बच्चों के लिए टिफिन दान कर आदर्श स्थापित किया : मनोज मिश्रा


जमशेदपुर। चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क के छात्र छात्राओं ने गरीब बच्चों के लिए टिफिन दान करते हुए आदर्श स्थापित किया है, रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने टिफिन स्वीकार क एरते हुए बच्चों के इस कार्य की खुले दिल से सराहना की | रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने स्कूल के बच्चो द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट सेवा कार्य पर चिन्मया स्कूल को सम्मानित किया, इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्या मिक्की सिंह ने सम्मान प्रमाण पत्र स्वीकार किया | प्राचार्या मिक्की सिंह ने कहा कि भूखों एवं जरुरतमंदो के लिए भोजन दान करने से बड़ा कोई पूजा नहीं है | उन्होने अपने स्कूल के बच्चो एवं इंटरैक्ट क्लब के इस कार्य पर ख़ुशी व्यक्त की |मनोज मिश्रा ने कहा कि चिन्मया स्कूल के बच्चों ने अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया है, उन्होने शहर के सभी अंग्रेजी स्कूलों को माह मे एक बार टिफिन दान करने की अपील भी की है | रोटी बैंक ने चिन्मया स्कूल से प्राप्त टिफिन को शारदामनी स्कूल के हिंदी माध्यम मे पढ़ने वाले गरीब बच्चो के बीच वितरित कर दिया | आज के कार्यक्रम मे मनोज मे साथ चिन्मया की प्राचार्या मिक्की सिंह, प्रिया कर, कुसुम गुप्ता, आर शैलजा, ऋषि गुप्ता, रीना सिंह, सोमवारी, श्रुति कुमारी, आशी, स्नेह रेनगेसिया सहित इंटरैक्ट क्लब से जुड़े अन्य सैकड़ो छात्र छात्राये मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button