FeaturedJamshedpurJharkhand

चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग का विजेता बना दलमा डेयरडेविल्स

जमशेदपुर. दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग सीजन वन के फाइनल में मंगलवार की सुबह बिष्टुपुर गोपाल मैदान में सीए संजय गोयल एवं सीए रमाकांत गुप्ता की टीम दलमा डेयरडेविल्स ने 9.1 ओवर में 3 विकेट मे 91 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। दलमा डेयरडेविल्स की ओर से नितेश झा ने पांच चौकों की सहायता से 18 गेंदो में धुआंधार 31 रन एवं केवी श्रीनिवासन ने दो छक्कों की सहायता से 11 बॉल में 19 रन का योगदान दिया। रीगल रेंजर्स की ओर से तारकेश्वर प्रसाद ने 3 ओवर में 12 रन देकर के 1 विकेट लिया। इसके पहले रीगल रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी पूरी टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 87 रन ही बना पाई। तारकेश्वर गुप्ता ने 19 बॉल में 33 रन एवं सूरज कुमार ने 21 बॉल में 24 रन का योगदान दिया। दलमा डेयरडेविल्स की ओर से बोलिंग करते हुए दयाशंकर ने 3 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए वहीं के वी श्रीनिवासन ने 2 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया। फाइनल मैच में उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दयाशंकर को मिला। दलमा डेयरडेविल के कैप्टन पंकज संघारी ने इस जीत को अपनी पूरी टीम कि जीत बताया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रीगल रेंजर्स के तारकेश्वर गुप्ता को मिला। सीरीज में बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार उत्कर्ष अग्रवाल एवं बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सूरज कुमार को मिला जिन्होंने क्रमश 114 रन बनाएं एवं 9 विकेट लिए। मैदान में अच्छी फिल्डिंग का प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रीगल रेंजर्स के राहुल केडिया को मिला। दलमा डेयरडेविल्स के कैप्टन पंकज संघारी को बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार मिला। फेयरप्ले अवार्ड बिष्टुपुर ब्लास्टर की टीम ने जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवं विशिष्ट अतिथि सचिव मानव केडिया उपस्थित थे। सभी विजेताओं को पुरस्कार जमशेदपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट जगदीश खंडेलवाल, सुशील खोवाला, एसपी अग्रवाल, मनीष केडिया एवं विश्वनाथ अग्रवाल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मैच में मुख्य कमेंटेटर की भूमिका वी रमन ने निभाई। अंपायरिंग के लिए शशि झा एवं राजीव चौहान ने स्कोरर के रूप में रविंद्र प्रसाद एवं अंकित ने अपना भरपूर योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button