FeaturedJamshedpurJharkhand

चाकुलिया प्रखण्ड सभागार में 44 –बहरागोड़ा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी, चाकुलिया श्रीमति जयवन्ती देवगम के अध्यक्षता में सभी बी.एल.ओ. सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. के साथ बूथवार समीक्षा बैठक किया गया।

चाकुलिया प्रखण्ड सभागार में 44 –बहरागोड़ा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अंचल अधिकारी, चाकुलिया श्रीमति जयवन्ती देवगम के अध्यक्षता में सभी बी.एल.ओ. सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ. के साथ बूथवार समीक्षा बैठक किया गया।

उक्त बैठक के दौरान सभी संबंधित कर्मी को निदेश दिया गया की, अपने-अपने बूथ का निरीक्षण कर तीन दिनों के अंदर संबंधित मतदान केन्द्र का बुनियादी सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कारायेंगे।
वर्तमान में चल रहे Revision के तहत् निर्वाचक नमावली में नया एवं युवा महिला एवं पुरूष की पहचान करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने क्षेत्र भ्रमण कर विधिवत कागजातों के साथ गरूड़ा ऐप में आनलाईन प्रपत्र को भरते हुए कार्यालय से चेकलिस्ट प्राप्त कर Field Verification कर पुनः चेकलिस्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया I
ASD डाटा के संबंध में सभी बी.एल.ओ. को निदेशित किया गया की विभिन्न स्त्रोंतो से जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदन अपने बी.एल.ओ. सुपरवाईर को यथाशीघ्र जमा किया जाए एवं सभी बी.एल.ओ. सुपरवाईजर उनसे प्राप्त प्रतिवेदन समेकित तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
बैठक के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा ऐसे मतदान केन्द्र संख्या जिसका गत 15 दिनों के दौरान प्रपत्र 6 शून्य है, को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के अंदर क्षेत्र भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाने हेतु निदेशित किया गया।
बैठक मे सहायक निर्वाचक निबंधन पधाधिकारी –सह- अंचल अधिकारी श्रीमति जयवंती देवगम, ईआरओ एवं एईआरओ के कम्प्युटर ऑपरेटर, SUPERVISIOR एवं BLO आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button