EducationJamshedpurJharkhand

ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग कराएगा राष्ट्रीय वेबीनार

जमशेदपुर: द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग एवं श्रुति दिव्यांग अधिकार केंद्र, कोलकाता के द्वारा संयुक्त रूप से 3 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जाएगा. जो दिव्यांगों के अधिकार से संबंधित है. यह राष्ट्रीय वेबीनार 3 दिसंबर 2022 विश्व विकलांग दिवस पर कराया जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने बताया कि दिव्यांगों के अधिकार को समाज में जागरूकता फैलाना ही इसका मुख्य उद्देश है. बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि यह वेबीनार श्रुति दिव्यांग अधिकार केंद्र कोलकाता तथा बीएड विभाग द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के बीएड विभाग संयुक्त रूप से कर रहा है जिसका समय 4 शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा. यह राष्ट्रीय वेबीनार ऑनलाइन जूम एप से के द्वारा कराया जाएगा. जिसमें बी. एड के छात्राओं के अलावा अन्य छात्राएं तथा शिक्षक, शिक्षिकाएं भाग ले सकेंगे. जिसमें वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्या, डॉ मुकुल खंडेलवाल, बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव, बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेंगराज, युबा संस्था, जमशेदपुर के संस्थापक बरनाली चक्रवर्ती, एन.पी.आर.डी. दिल्ली के मुरलीधरण, सीआरईए के स्मूर्ति बेहरा के अलावा अन्य वक्ता भी होंगे. बीएड के कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुल भेंगराज ने ज्यादा से ज्यादा छात्राओं, शिक्षिकाओं, शिक्षक को इस वेबीनार में से लाभ उठाने को कहा है.

Related Articles

Back to top button