FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्राहकों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं सरस्वती ओटोमोटिव कंपनी के पूर्व वरीय पदाधिकारी

आदित्यपुर। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण (बी-20) स्थित सरस्वती ऑटोमोटिव प्रा0 लि0 के प्रोपराआइटर अरुण कुमार तिवारी ने कंपनी के कुछ पूर्व वरीय पदाधिकारियों के उपर तिल को ताड़ बनाकर बड़े संस्थानों तथा कंपनी को ऑर्डर देने वाले ग्राहकों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि इनके द्वारा साजिश के तहत शुरु से हीं कंपनी को गर्त में पहुँचाने का काम किया गया। श्री तिवारी के अनुसार, सरस्वती कम्पोनेंट मोटर्स प्रा0 लि0 बिहार की कंपनी है तथा उसका आदित्यपुर स्थित सरस्वती ऑटोमोटिव प्रा0 लि0 से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से कोई लेना-देना नहीं है। और वर्तमान में पूर्णतः कर्जमुक्त है। उन्होंने कहा कि सरस्वती कम्पोनेंट मोटर्स प्रा0 लि0 प्रबन्धन के द्वारा कभी भी बैंक को फर्जी बैंक गारंटी नहीं दिया गया है। सरस्वती कम्पोनेंट मोटर्स के द्वारा ओटीएस के तहत बैंक के 9 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। और बाकी बचे 4 करोड़ रुपये मूल्य की संपति बैंक के पास गिरवी है, जिसका बैंक, कंपनी प्रबन्धन और ग्राहक के साथ बातचीत कर भुगतान किया जा रहा है। गौरतलब है कि श्री तिवारी ने वर्ष-2005 में लघु स्तर पर सरस्वती ऑटोमोटिव की शुरुआत की थी, अपने निरंतर परिश्रम से वर्ष-2016 तक वे एक सफल व्यवसायी बन गये थे। और उनके द्वारा एक हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button