FeaturedJamshedpur

गुरु नानक स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया प्रधान ने जागरूक नागरिक की शपथ दिलाई

जमशेदपुर। गुरु नानक स्कूल साकची में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।
गुरुद्वारा कमेटी एवं स्कूल प्रबंध कारिणी समिति के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू ने बीएलओ एवं शिक्षकों को जागरूक मतदाता एवं जिम्मेदार नागरिक की शपथ दिलाई।
हरविंदर सिंह मंटू ने इस मौके पर कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश गणतंत्र घोषित हुआ और उस से एक दिन पहले 25 जनवरी को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया और इस देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेवारी उसे दे दी गई।
वर्ष 2011 में पहली बार उस समय की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की परंपरा शुरू की।
प्रधान के अनुसार इस देश के नागरिक को जिम्मेदार मतदाता होने की जरूरत है और धर्म जाति भाषा रंग रुप लिंग से ऊपर उठकर निष्पक्ष होकर निर्भीक होकर वोट देने की जरूरत है।
इस मौके पर बूथ लेवल ऑफिसर एवं गुरु नानक उच्च तथा मध्य विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button