FeaturedJamshedpurJharkhand

खेलो इंडिया यूथ गेम्स योगासन में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं नायशा और श्रेया

जमशेदपुर. पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में योगासन को शामिल किया गया है, जो 4 जून को हरियाणा पंचकूला में आयोजित होने वाली है। झारखंड से कुल 162 सदस्य का टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। योगासन प्रतियोगिता में झारखंड के ESDYSA से दो खिलाड़ी नायशा सरकार एवं श्रेया भट्टाचार्य को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने का अवसर मिला है। यह दोनों आर्टिस्टिक योगा पेयर इवेंट में भाग लेंगे एव ESDYSA के सचिव श्री मलय कुमार डे का टेक्निकल ऑफिसर मे सिलेक्शन हुआ। इसी संदर्भ में आज डी एस ट्रेड सेंटर बिष्टुपुर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर एवं समाजसेवी अर्जुन शर्मा, समाजसेवी पूर्वी घोष, पतंजलि योगा से सुधा झा, समाजसेवी अरिजीत सरकार , ललिता शर्मा सह और भी गण्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अर्जुन शर्मा एवं पूर्वी जी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित राशि भी प्रदान किए एवं समाजसेवी अरिजीत सरकार भी खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा प्राप्त कराने के आश्वासन दिए ।इस अवसर पर ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स योगासना एसोसिएशन के सेक्रेटरी मलय दे ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा झारखंड योगासन टीम दूसरा जून को पंचकूला के लिए रवाना होगी। टीम में खिलाड़ी नायशा सरकार और श्रेया भट्टाचार्य के अलावा टीम कोच प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्ती, टीम मैनेजर विपिन पांडे एवं टेक्निकल मैनेजमेंट के तौर पर वह खुद पंचकूला जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button