EducationFeaturedJamshedpurJharkhand

कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा ने कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर साटा पोस्टर किया विरोध

जमशेदपुर;कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों द्वारा आज प्राचार्य को काफी नोक झोक के साथ कुलपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया जिसमे पूर्व में छात्र संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है और जो जांच कमिटी बनी है उससे कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा संतुष्ट नहीं है कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के नेता दीपक पांडेय ने मांग भी किया है इस कमिटी में किसी अन्य महाविद्यालय के २ प्राचार्यो को और १ पूर्व सीनेट मेंबर को जोड़ा जाए और जब तक जांच चले तब तक कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य को तब तक पद मुक्त किया जाए । कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा विश्वविद्यालय को 72 घंटे का समय देता है उसके पश्चात अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।मौके पर सोनू ठाकुर .दीपक पांडेय .पप्पू यादव .राहुल कुमार .अजय होनागा.कृष्णा कामत .शुभम विश्वकर्मा .बिपिन शुक्ला .सूरज ओझा .अभिषेक झा .अंकुर .कुंदन .कामेश्वर .सुमन सिंह .राकेश दास सहित कई छात्र नेता मौजूद रहे …

Related Articles

Back to top button