ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

कोमाय गांव में अविलंब बिजली की सेवा बहाल की जाए – प्रीतम बांकिरा


चाईबासा : विद्युत विभाग द्वारा कोमाय गांव में पिछले दिनों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के पश्चात युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा कोमाय गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेने के बाद प्रीतम बांकिरा ने फोन के माध्यम से ही विद्युत विभाग के एसडीओ से वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि ग्रामीण मुंडा को बिना जानकारी दिए इस तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं है ग्रामीणों को पिछले 7 से 8 वर्षों का बिजली बिल एक साथ दिया जाना कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है इसलिए सर्वप्रथम ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में गांव में एक बैठक आयोजित की जाए जिसमें गांव के ग्रामीण एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के बीच आपसी सहमति कर ही कोई कार्रवाई की जाए और अभी अविलंब गांव में बिजली सुविधा बहाल की जाए। प्रीतम बांकिरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मीटर रीडिंग किए ही लोगों को अनावश्यक बिजली बिल थमाया जा रहा है। सर्वप्रथम सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग मैन की व्यवस्था की जाए तत्पश्चात ही बिजली बिल की वसूली की जाए और विभाग द्वारा गांव गांव में एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाना अति आवश्यक है क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे लोग हैं जिनके घर में कोई मीटर नहीं लगा हुआ लेकिन भी विभाग द्वारा उनको हजारों हजार का बिल थमाया जा रहा है इसलिए सर्वप्रथम बिजली विभाग को जागरूकता अभियान चलाकर बिल भुगतान के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की कोशिश करनी चाहिए। तत्पश्चात ही कोई कार्रवाई करने की योजना बनाने चाहिए। अगर विभाग द्वारा आगे भी ऐसे ही मनमाना रवैया अपनाया गया तो आने वाले दिनों में विभाग का ही घेराव किया जाएगा। इस मौके पर आज युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सिंगराय जोंको, रितिक जोंको,अंतु जोंको एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button