FeaturedJamshedpur

केयू में प्रिंसिपल और प्रोफेसरों का हुआ तलाबला


रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) चाईबासा में बुधवार को अधिसूचना जारी कर चार कॉलेजों के प्रिंसिपल का तलाबला किया गया है. इनमें से महिला कॉलेज, सिंहभूम कॉलेज, मझागांव डिग्री कॉलेज समेत अन्य कॉलेज शामिल है. सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्रभारी मझगांव डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद बने. वहीं सिहंभूम कॉलेज चांडिल के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ एके पांडेय 30 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे. मझगांव डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल के रूप में डॉ मानदेव प्रसाद होगे. महिला कॉलेज चाईबासा के प्रिंसिपल डॉ लोकनाथ बनाये गये है. वहीं महिला कॉलेज चाईबासा के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ सालोनी टोपनो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होगी. वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कॉमर्स विभाग के एचओडी डॉ दीपा शारण को एचओडी के अलावा कॉमर्स डीन भी बनाया गया है. सरायकेला काशई साहू कॉलेज के प्राचार्य डॉ रजवार भी 30 अक्टूबर को रिटायर होंगे. वहीं महिला कॉलेज चाईबासा के प्रिंसिपल डॉ लोकनाथ को बनाया गया है. वहीं महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सालोनी टोपनो 30 नवंबर को रिटायर हो रही है. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर की इकोनॉमिक्स विभाग के एसोसिएट डॉ किश्वर आरा को कोल्हान विश्विविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग का एचओडी बनाया गया है. केयू के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने ट्रांसफर कमेटी की बैठक में यह तबादला किया है.

Related Articles

Back to top button