img src="https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20210919-WA0072-84.jpg" alt="" width="822" height="1280" class="alignnone size-full wp-image-21520" />
FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में शेल्टर मेजरमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन

जमशेदपुर। कार्यालय मानगो नगर निगम में शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कार्यरत एजेंसी साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर एवं सेफ अप्रोच के प्रतिनिधि को आश्रय गृह के प्रचार प्रसार हेतु बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहा आदि जगहों पर पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश दिया गया तथा पंपलेट आदि का वितरण कर आश्रय गृह का प्रचार प्रसार कर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
पदाधिकारी ने कहा आश्रय गृह में रखने वाले सभी रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट करने का निर्देश दिया,आश्रय गृह में रहने वाले लोगों की उपस्थिति प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कराना आवश्यक है। आश्रय गृह (कुमकुम बस्ती एवं दाई गुटू )के संचालन करने वाले दोनों संस्थाओं के कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए बताया गया कि आश्रय गृह में रहने वाले लोग मादक द्रव्य का सेवन नहीं करने दिया जाए एवं मादक द्रव्य पीकर जो आश्रय गृह के माहौल को खराब करते हो उनके विरुद्ध शिकायत की जाए।
मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू कर आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फुटपाथ पर सोने वाले आश्रय विहीन लोगों को शेल्टर होम ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था कर आश्रय गृह पहुंचाया जाए।
दाईगुटू आश्रय गृह में महिलाओं के लिए विभाग द्वारा आवंटित किया गया है एम एवं कुमरूम बस्ती आश्रय गृह पुरुषों के लिए।
नगर निगम क्षेत्र में चौक चौराहा में रहने वाले शहरी बेघर महिलाओं एवं पुरुषों को आश्रय गृह पहुंचाने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय सख्त निर्देश देते हुए कहा किसी भी परिस्थिति में कोई भी पुरुष या महिला रात को सड़क के किनारे या फुटपाथ में सोया ना रहे।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यरत दोनों एजेंसी को शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । पदाधिकारी ने कहा दोनों आश्रय गृहों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि के पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और आश्रय गृहों को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।
पदाधिकारी ने कहा आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघरों को जो वैक्सीन अब तक नहीं लगाए हैं उन्हें वैक्सीनेशन हेतु टीकाकरण शिविर में आवश्यक रूप से भेजा जाए। इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, कनीय अभियंता सुबोध कुमार , शेल्टर होम के संचालित करने वाले एजेंसी साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के स्टेट कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार तथा केयरटेकर एवं सेब एप्रोच के प्रतिनिधि मिथुन कुमार एवं केयरटेकर तथा सेंटर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker