FeaturedJamshedpurJharkhand

कारगिल द्रास यात्रा कर लौटे पूर्व सैनिकों का हुआ जोरदार स्वागत


जमशेदपुर। कारगिल द्रास यात्रा पूरी कर शहर लौटे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के प्रतिनिधि नौसेना से सेवानिवृत्त, शानदार बॉक्सर अमरनाथ ढोके का हुआ भव्य स्वागत। संगठन के सदस्य एवं नागरिक परिवेश के लोग ने उनका स्वागत करने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए,एवं माला पहना उनका लौहनगरी में स्वागत किये।

विदित हो की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आयोजित द्रास यात्रा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का प्रतिनिधि करने गए संगठन के वरिष्ठ सदस्य, शानदार बॉक्सर,नौ सेना से सेवानिवृत्त अमरनाथ ढोकले एवं सैन्य मातृसक्ति से अनुराधा डोके बुधवार को दिन में 3 बजे लौहनगरी पहुंचे। टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचते वहां के लोगों एवं संगठन के सदस्यों ने माला पहना जोरदार स्वागत किया।भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। तत्पश्चात अमरनाथ डोके ने अपनी सफल यात्रा के लिए संगठन एवं नागरिक परिवेश से मिले शुभकामनाएं का धन्यवाद् किया। यात्रा के दौरान पूरे संगठन की तरफ से उन्होंने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की अमरनाथ डोके जी का कहना है की यह यात्रा उनके लिए एवं हमारे संगठन के लिए एक गौरवान्वित एवं ऐतिहासिक यात्रा रहा एवं अब एक नई ऊर्जा एवं जोश के साथ पूरे शानदार तरीके से, संगठन कारगिल दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि कारगिल की चोटी, पाकिस्तान पर भारत की विजय की गवाह है ।भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था,जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। वोही सैन्य मातृशक्ति का नेतृत्व कर रहे अनुराधा डोके ने भी सफल यात्रा पर अपनी खुशी जाहिर की। मौके पर उपस्थित रहे हवलदार अवधेश कुमार, एल बी सिंह ,एस के सिंह,विमल ओझा,हवलदार सतेंदर सिंह एवं अन्य।

Related Articles

Back to top button