FeaturedJamshedpur

कांग्रेस की बैठक 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दरा गांधी की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर करने का लिया गया निर्णय

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड अध्यक्षों का बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय खां ने की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार अगामी 31 अक्टूबर को लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती, पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि आयोजित की जायेगी. वहीं प्रखंड व पंचायत स्तर पर रक्तदान शिविर भी सदर अस्पताल ब्लड बैंक में किया जायेगा. रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड कांग्रेस द्वारा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. अगामी 1 नवंबर से बुथ स्तर पर सदस्यता अभियान का शुभारंभ- इस दौरान प्रत्येक पदाधिकारीगण को बुथ स्तर पर सदस्य बनना अनिवार्य होगा. वहीं दूसरी ओर सदस्यता अभियान प्रखण्ड कांग्रेस, थाना क्षेत्रीय कांग्रेस, पंचायत कमिटी/वार्ड कमिटी एवं बुथ कमिटी के माध्यम से शुभारंभ करें तथा बुथवार घर घर भ्रमण कर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सदस्यता का विवरण चार सेट में तैयार कर जिला कार्यालय को सदस्यता शुल्क के साथ प्रेषित करना होगा. सदस्यता अभियान के लिए प्रखण्ड स्तर पर कार्यालय, थाना क्षेत्रीय कार्यालय, पंचायत स्तर पर कार्यालय सुनिश्चित किया जाएगा. बुथ स्तर पर निवास करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वरीय कांग्रेस नेताओं को सदस्य बनाऐं तथा नए लोगों को भी व्यापक रूप से सदस्य बनाऐं जाएगे. सदस्यता अभियान के दौरान सक्रिय लोगों को चिन्हित कर संगठन के जिम्मेवारी से जोड़ें जाएगे. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष में बलराम महतो, बबुआ झा, अभिजीत सिंह, आशीष ठाकुर, विनोद रजक, आनंद दास, प्रखण्ड प्रतिनिधि में किशन लाल महतो, एल सोनाराम, नवीन मिश्रा, वसीम खान, ईश्वर सिंह शामिल थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में अवधेश सिंह प्रदेश प्रतिनिधि, एल बी सिंह संयोजक 75 वां स्वतंत्रता समारोह आयोजन समिति, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, राजेन्द्र सिंह नेताजी, जिला सचिव सुदर्शन तिवारी, अनन्त लाल, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, जिला सचिव रंजीत सिंह, चंदन पांडेय, अमर कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button