FeaturedJamshedpur

उपयुक्त से मिला भाजपा का प्रतिनिधमंडल

जमशेदपुर। भाजपा जुगसलाई मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हनु के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिला।प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव एवं जिला महामंत्री अनिल मोदी शामिल थे। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने जिला उपायुक्त से कहा कि 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महतो के हाथों जुगसलाई ओवरब्रिज का शिलान्यास हुआ था।आज तीन वर्ष पूर्ण होने पर भी ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।उन्होनें जिला उपायुक्त से आग्रह किया कि जल्द से जल्द जनहित के इस कार्य को पूरा किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जुगसलाई निवासी जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि शिलान्यास के समय इस ब्रिज निर्माण का समय 18 महीने तय किया गया था।उसके बाद 2 बार ब्रिज का डिज़ाइन बदल चुका है और निर्माण राशि भी बढ़ाई जा चुकी है।उसके बावजूद ब्रिज का समय से न बन पाना निराशाजनक है।उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण जुगसलाई की पीढ़ियों के स्वप्न है।उन्होनें आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें।मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन ने कहा कि यदि ओवरब्रिज निर्माण में देर हुई तो भाजपा कार्यकर्ता पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।जिला उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में प्रयासरत है और तेजी से काम कर जनहित के इस प्रकल्प को जल्दी पूरा करने का काम किया जाएगा।मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन ने कहा कि यदि ओवर ब्रिज निर्माण में देर हुई तो भाजपा कार्यकर्ता पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।इस अवसर पर मुख्य रूप से हेमेंद्र जैन,गुंजन यादव,अनिल मोदी,प्रकाश जोशी,नागेंद्र पांडेय,सुंदर गुप्ता,सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना,गणेश रविदास,पिंटू सैनी,विवेक सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker