FeaturedJharkhand

आर्थिक संकट से जूझ रहे पत्रकारों की सहायता के लिए संगठन की पहल

कोरोनाकाल के बाद कई पत्रकारों की हालत दयनीय हो गयी है।जहाँ राजधानी में कार्यरत कई वरिष्ठ पत्रकार साथियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है,वहीं कई जनपदों/जिलों में कार्यरत डेस्क के पत्रकार साथियों की भी नौकरी जाती रही है।आंचलिक पत्रकारों में भी कई ऐसे साथी हैं जिनके लिए दो जून की रोटी भी अब मय्यसर नहीं है।वे बच्चों की स्कूल फीस तक देने में अब असमर्थ हैं।कई पत्रकारों के परिजन बीमार हैं परन्तु वे इलाज करवा पाने में भी असमर्थ हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की की झारखण्ड इकाई झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन(JJA) की पहल पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने 10 पत्रकारों को 50-50 हज़ार रुपए का चेक प्रदान किया था।संगठन के आपसी सहयोग से लगभग 300 पत्रकार साथियों को राशन किट भी मोहैया करवाया गया था।संगठन की ओर से ज़रूरतमंद पत्रकारों को दवाइयां भी दी गयी थीं।और यह सहायता जिन पत्रकारों को संगठन की ओर से दी गयीं उनके नाम और पता को पूरी तरह से गुप्त रखा गया ताकि पत्रकार साथी के स्वाभिमान को ठेंस न पहुंचे।

अब भी कई पत्रकार साथी बहुत कठिन दौर से गुज़र रहे हैं,ऐसे में हम सभी खामोश तमाशबीन बनकर नहीं बैठ सकते।हम अपने साथियों की पीड़ा को अगर दूर नहीं कर सकते हैं तो फिर उसे बांट अवश्य सकते हैं।
साथियों संकट की इस घड़ी में अपने पत्रकार साथियों के लिए संगठन को आर्थिक सहायता के जुटान के लिए क्या पहल करनी चाहिए इसे लेकर आप अपने सुझाव अवश्य भेजें।संगठन का यह प्रयास होना चाहिए कि हम संकट की घड़ी में अपने साथियों के साथ मज़बूती खड़े हों।आप अपने सुझाव हमें व्हाट्सएप करें।

*Whatsapp: 9472752955*

*शाहनवाज़ हसन*
राष्ट्रीय महासचिव, BSPS

संतोष केसरी
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी
*झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन*

Related Articles

Back to top button