FeaturedJamshedpurJharkhand

अनुमंडल पदाधिकारी ने परसुडीह बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण

जमशेदपुर. त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के चौथे चरण का मतदान गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 27 मई को होना है वहीं तीसरे और चौथे दोनों चरणों की मतगणना 31 मई से 02 जून तक होगी। इसी क्रम में परसुडीह स्थित बाजार समिति में बनाये गए बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र का निरीक्षण कर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा मतपेटियों को रखने के लिए बज्रगृह में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। साथ ही केन्द्र में पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व रूट चार्ट को लेकर विमर्श किया गया। मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर चर्चा की गई। मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया । इसके अलावा मतगणना केंद्र में प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर विमर्श किया गया। मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button