FeaturedJamshedpurJharkhand

अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें कार्य: विजया जाधव

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों को पूर्ण करने के लिए समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने विभागावार नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों की समीक्षा की एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक है, उसे शत-प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यो की जानकारी ली गई एवं विद्यालय भवन में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा क्रम में निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों का टीकारण,सुरक्षित प्रसव,गर्भवति महिलाओं का निबंधन सौ प्रतिशत करवाने का निर्देश दिया। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित दवा एवं व्यवस्था को दूरूस्त करने,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण विभाग कुपोषण, पोषाहार वितरण,बच्चों को टीकामरण,आंगनबाड़ी में बिजली, पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधा को विकसित करने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी से पशुओं के टीकाकरण करने की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक एन.ई.पी, सिविल सर्जन, निदेशक डी.आर.डी.ए, पशुपालन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button