FeaturedJamshedpur

अग्रवाल युवा मंच ने 100 बच्चों के बीच बांटे दीपावली उपहार

जमशेदपुर। अक्सर जरूरतमंद परिवारों के बच्चे आर्थिक तंगी के चलते उस खुशी व उल्लास के साथ दीपावली जैसा पवित्र त्योहार नहीं मना पाते, जिसकी उनमें काफी चाह होती है। वे भी दूसरों की तरह नए कपड़े पहनकर व मिठाई के साथ इस त्योहार को दूसरों के साथ मनाना चाहते हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर द्धारा बर्मामाइंस हिन्द आश्रम में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के 100 से अधिक बच्चों के बीच दीपावली उपहार का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को सुरक्षित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की सलाह दी गयी। मंच के अध्य्क्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां साझा करते हुए गोल्डी ने कहा कि केवल पटाखे चलाकर ही दीवाली की खुशियां नहीं मनाई जा सकती। महासचिव सन्नी संघी एवं कोषाध्य्क्ष अंकित मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य यही था कि समाज के जरूरतमंद परिवार भी इस दीवाली अपने घरों को दीया से रौशन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि दिवाली पर धुआं और अधिक शोर वाले पटाखे न चलाए जाएं। मौके पर मौजूद अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव संदीप मुरारका, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, सुमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि ने कहा कि समाज के अन्य संगठनों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। पटाखों पर व्यर्थ पैसा उड़ाने की बजाय गरीबों के साथ त्योहारों की खुशियों को सांझा करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button