FeaturedJamshedpurJharkhand

अंसार खान ने बच्चों के खेलने के लिए जमीन को समतल करने की मांग मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से को


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में रोड नंबर 14 के बस्तीवासियों का एक प्रति मंडल मानगो नगर निगम कार्यपालक के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने बताया क्रॉस रोड नंबर 14 फॉरेस्ट मैदान में जो नीचे पड़ी हुई जमीन है। वह जमीन उबड़ खाबड़ है और उस जमीन में गड्ढे हैं। वहां पर बच्चों के क्रिकेट खेलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 5/6/22 को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फोरेस्ट मैदान में आए हुए थे उस दिन बस्ती वासियों का एक प्रति मंडल मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मंत्री से मिला था। उस दिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि उस ज़मीन को समतल करा दिया जाएगा। लेकिन उच्च अभी तक वहां कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा। अंसार खान के साथ ज्ञापन सौंपने में शाहिद खान, एस एम आसिफ़ आलम, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद नईम, अब्दुल करीम, गुलजार हुसैन, शेख माजिद, मोहम्मद राजा , मोहम्मद बटन हैदर अली मोहम्मद अमजद हुसैन, मोहम्मद वसीम खान, मोहम्मद हुसैन अली, मोहम्मद शाहरुख राजा अंसारी, अरबाज मलिक, मोहम्मद फारुख, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button