FeaturedJamshedpurJharkhand

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निर्मित पानी घर का उत्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने किया

जमशेदपुर। जाकिर नगर कब्रिस्तान में स्वर्गिय जुबैदा खातून की याद में चौथे शीतल पानी घर का उत्घाटन आईपीएस वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल और अलकबीर प्लॉयटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल वारिस सर्वर इमाम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर करीम सिटी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के डॉक्टर अनवर शाहाब,आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह,हाजी मोहम्मद इलियास खा,कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष मुख्तार शफी मिस्टर भाई,सचिव अनवारूल हक़,हाजी आजाद अंसारी खास तौर से उपस्थित थे।सभी अतिथियों का स्वागत ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट जमशेदपुर की अग्रीह सामाजिक संस्था है जो पिछले कई वर्षों से सबर परिवार के बच्चों के बीच सामाजिक कार्यों को करती आ रही है और साथ ही लगातार एमजीएम अस्पताल में हफ्ते में 2 दिन दोपहर का भोजन वितरण,ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा संबंधित सामग्री वितरण करना,रमजान के महीने में जरूरतमंद रोजेदारों के बीच राशन किट देना,जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त दान शिविर का आयोजन करना इसके मुख्य सामाजिक कार्य है।इस शीतल पानी घर को निर्मित करने का मुख्य उद्देश्य यहां आने जाने वाले लोगों के बीच गर्मियों के दिनों में राहगीरों को पानी उपलब्ध करना है।आज के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,शाहिद परवेज,मोइनुद्दीन अंसारी,नादिर खान,मासूम खान,फिरोज आलम,अफताब आलम,इरशाद खान एवं ताहिर हुसैन ने मुख्य भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button